UP: नवंबर में नौ दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें काम;  30 में 16 दिन त्योहारों की धूम

Banks will remain closed for nine days in Firozabad in November so complete work on time

नवंबर में नौ दिन बंद रहेंगे बैंक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नवंबर के पहले दिन से त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। धनतेरस, दिवाली और छठ पर्व होने से इस महीने में सरकारी दफ्तरों और बैंकों में नौ दिन तक अवकाश रहेगा। हर बार एटीएम भी त्योहार से पहले धोखा दे जाते हैं। ऐसे में लोगों को समय पर नगदी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बैंक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस दौरान एटीएम में कैश की कमी नहीं होगी।

नवंबर माह की पहली तारीख को करवाचौथ मनाया गया। हालांकि इस दिन बैंकों का अवकाश नहीं था। सिर्फ महिला कर्मियों की छुट्टी रही थी। इसके बाद दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती, द्वितीय व चतुर्थ शनिवार और रविवार का अवकाश शामिल है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस माह बैंकों में नौ दिनों तक अवकाश रहेगा।

ऑनलाइन सेवाएं बनेगी सहायक

अवकाश के दिनों में बैंकों का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। एलडीएम ने बताया कि ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल एप के जरिए ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास

बैंकों में नौ दिनों तक इस माह में अवकाश रहेगा। इसमें रविवार व शनिवार के अलावा त्योहारों की भी छुट्टियां शामिल हैं। त्योहारों पर लोगों को एटीएम से रुपये निकालने में कोई दिक्कत न हो, इस संबंध में जिले के सभी बैंकों को आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। -सुरेश करीरा, लीड बैंक प्रबंधक

इन तिथियों में रहेगा अवकाश

पांच नवंबर रविवार
11 नवंबर द्वितीय शनिवार
12 नवंबर रविवार
13 नवंबर   गोवर्धन पूजा
15 नवंबर भैया दूज
19 नवंबर रविवार
25 नवंबर   चौथा शनिवार
26 नवंबर   रविवार
27 नवंबर गुरु नानक जयंती

                 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *