धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी देने के मामले में बरेली के युवक अनस अंसारी को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने रिमांड का प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया। उसे जमानत मिल गई है। इसके बाद पुलिस ने नोटिस तामील कर आरोपी को छोड़ दिया।
रविवार को रिठौरा चौकी के प्रभारी नवीन कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी अनस अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। इन स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस ने रविवार को ही आरोपी को पकड़ लिया था। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shashtri: बाबा ने दी अनस अंसारी को चुनौती, बोले- मौका मिला तो बरेली आएंगे और तुम्हारी गठरी बांधेंगे