UP: दुष्कर्म पीड़िता परिवार से रिश्वत मांगने पर बाबू निलंबित, 50 हजार रुपये मांगे थे

Clerk suspend for asking money from rape victims family.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock

विस्तार


हमीरपुर में समाज कल्याण के वरिष्ठ सहायक तुषार द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से ‘अत्याचार उत्पीड़न योजनांतर्गत’ आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए 50 हजार रुपये मांगे जाने के वायरल ऑडियो क्लिप के बाद सख्त कार्यवाही की गई है।

मामले में समाज कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने तत्काल विभागीय उपनिदेशक को जांच के निर्देश दिए। उपनिदेशक कानपुर मंडल ने स्थलीय जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित बाबू को निलंबित कर दिया है।

असीम अरुण ने बताया कि भ्रष्टाचार की किसी भी शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *