UP: दुनिया छोड़ गई छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी, शव देख चीख पड़े घरवाले; पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

teenage girl committed suicide by hanging herself Angered by molestation in Mainpuri

girl crime
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी फंदे से लटक गई। घरवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

मामला किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी किशोरी मंगलवार की दोपहर खेत पर शौच के लिए गई थी। वहां गांव का ही सुभाष राठौर खड़ा था। उसने किशोरी को पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। किशोरी ने शोर मचाया। आरोपी ने गुस्से में गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा। 

साथ ही धमकी दी कि अगर तूने घटना के बारे में किसी को बताया तो तुझे और परिवार के लोगों को मार दूंगा। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी बदहवास घर पहुंची। शाम को जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने छत पर बनी रसोई में दुपट्टे से फंदा कसकर खुदकुशी कर ली। 

कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो किशोरी का शव फंदे पर लटका देख चीख पड़े। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़, पीटने, धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *