UP: डोली सजने से पहले ही बिखर गए दुल्हन के अरमान, दहेज लालची लोगों ने तोड़ दिया रिश्ता; पांच लाख भी हड़प लिए

boy family broke relationship due to demand of extra money in dowry In Etah

दुल्हन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में बरात आने से पहले ही दुल्हन के अरमान बिखर गए। रुपयों के लालचियों ने रिश्ता तोड़ दिया। बताया गया कि अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ा है। साथ ही पहले दे दी गई रकम भी हड़प ली। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी से पहले ही पांच लाख रुपये ले लिए थे।

मामला निधौली कलां थाना क्षेत्र के गांव जिटौली का है। गांव निवासी बबलू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि नरेंद्र सिंह के पुत्र निर्मल निवासी नगला झम्मन थाना एका जिला फिरोजाबाद हाल पता श्याम बिहार कॉलोनी के साथ बहन का रिश्ता तय किया था। 

यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी

शादी में 15 लाख रुपये देने की बात हुई थी। 10 अप्रैल 2023 को सर्वेश सिंह निवासी श्याम विहार कॉलोनी के मकान में बहन की गोद भराई की रस्म की गई। आरोप है कि जून माह में नरेंद्र सिंह ने खेत खरीदा था, तब रुपयों की जरूरत बताकर बैनामा के समय पांच लाख रुपये ले लिए।

अक्तूबर में शादी की तारीख पक्की करने की बात कही तो दो लाख अतिरिक्त की मांग होने लगी। इस पर एतराज जताया तो शादी करने से इन्कार कर दिया और दूसरी युवती के साथ रिश्ता तय कर लिया। बताया कि 10 अक्तूबर को नरेंद्र सिंह के घर पर पंचायत की गई। 

यह भी पढ़ेंः- UP: ज्वेलर्स के तीन साल के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, भीड़ पर झोंकी फायरिंग; फैली दहशत

यहां पर आरोपियों ने शादी न करने की बात कही। ली गई रकम देने से भी मना कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *