गजरौला में आया सनसनीखेज मामला
– फोटो : सोशल मीडिया
नोएडा में रहकर क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी वहां से अपने घर भाग आया। प्रेमी को तलाश करते हुए युवती उसके घर पहुंच गई और हंगामा किया। युवती के आते ही झोलाछाप भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझा कर शांत किया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नोएडा की एक कॉलोनी में क्लीनिक चलाता है। आरोप है कि करीब चार महीने पहले झोलाछाप ने दूसरे समुदाय की एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
करीब पंद्रह दिन पहले युवक क्लीनिक बंद करके नोएडा से अपने घर भाग आया। बृहस्पतिवार की शाम डिडौली स्थित उसके घर पहुंच गई। युवती के आते ही आरोपी झोलाछाप मौके से भाग निकला। आरोप है कि झोलाछाप के परिजनों ने पहले तो युवती से मारपीट की और बाद में वह भी घर से भाग गए।
मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है, लिहाजा डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस युवती को समझाकर कोतवाली ले आई। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला नोएडा का है। फिर भी पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।