UP: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ. मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मौके पर आला पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र का है, जहां शहीद भगत सिंह मोहल्ला की रहने वाली नाबालिग युवती सोफिया  सुबह में घर से दवा लेने के लिए निकली थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाला फरहान ने उसको गोली मार दी. बताया जा रहा है कि फरहान ने युवती के साथ छेड़छाड़ की जिसका उसने विरोध किया.

युवती आरोपी से बचने के लिए रास्ते में ही एक घर में छुप गई. आरोपी पीछा करते-करते पहंचा और गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. युवती की गोली लगते ही मौके पर मौत हो गई.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. युवती के मां भी मौके पर पहुंच गई. उसने आरोपी को भागते हुए देख लिया. गांव के लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गोली लगने के बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों ने कहा, ‘हमें इंसाफ चाहिए. जिसने हमारी बच्ची को गोली मारी है, उसका एनकाउंटर होना चाहिए. आरोपी फरहान से पूरा मोहल्ला परेशान है.’

इस मामले में मेरठ देहात के एसपी कमलेश बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. तत्काल गिरफ्तारी करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

Tags: Meerut news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *