UP: छह टुकड़ों में मिली महिला की लाश, चेहरे पर नहीं किया था एक भी वार, पुलिस भी हैरान- नहीं हुई पहचान

UP: Woman body found in six pieces, there was not even a single blow on the face, police also surprised

अमरोहा में महिला की हत्या
– फोटो : संवाद

महिला की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके थैलों में भरकर फेंकने के मामले में पुलिस पूरी तरह उलझ गई है। 36 घंटे बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस की आठ टीमें हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हैं। जबकि चार टीमें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच कर सबूत तलाश रही है।

सर्विलांस और साइबर सेल की टीम भी घटनास्थल के आसपास कितने मोबाइल नंबर एक्टिव थे, इसकी जांच में जुटी हैं। मंगलवार की सुबह नौगांवा सादात थानाक्षेत्र यहियापुर चौराहे से दो सौ मीटर दूर जंगल में यूकेलिप्टस पेड़ के नीचे झाड़ियों में दो बड़े कपड़े के थैले पड़े मिले थे।

थैलों के आसपास पक्षी मंडरा रहे थे। लोगों ने इसकी सूचना चौराहे पर तैनात पुलिस पिकेट को दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर देखा तो दो थैलों में महिला के शव के छह टुकड़े थे। महिला ने सलवार और कुर्ता पहन रखा था। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पास में ही कपड़ों से भरा थैला भी पड़ा था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज तोमर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ करने के साथ ही शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के खुलासे के लिए टीमें काम कर रही हैं। जहां महिला के शव के टुकड़े मिले थे, उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। महिला की पहचान के लिए मुरादाबाद मंडल और हापुड़ जनपद की पुलिस से मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *