![UP: चरित्र के शक में पति ने 58 साल की पत्नी को गड़ासे से काटा, बोला- उसका किसी से हंसकर बात करना पसंद नहीं था man killed his wife by cutting her with an ax for not providing water In Gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/26/murder_1700982595.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर के मानबेला में एक बुजुर्ग ने पीने के लिए पानी नहीं देने पर पत्नी को गड़ासे से काटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। हत्या में इस्तेमाल गड़ासा बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए हत्या कर दी। पुलिस को चरित्र पर संदेह होने की बात पर यकीन नहीं है। वह आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास नंबर 111 में सत्यनारायण (63) पत्नी सुशीला (58) और बच्चों के साथ रहता है। वह मुंबई में पेंट पालिश का काम करता है। आरोप है कि जबसे वह आया है पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था। पत्नी अगर किसी से हंस कर बात करती तो वह उसे गलत समझ लेता। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा था।
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार को पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी दौरान सत्यनारायण ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसने ध्यान नहीं दिया। नाराज होकर सत्यनारायण ने गड़ासा से हमला कर दिया।
कई जगह वार करने के बाद गले पर वार काट दिया। गहरा घाव होने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर घर में मौजूद बहू ने पति राजेंद्र को फोन कर जानकारी दी। घरवाले सुशीला को लेकर मेडिकल कॉलेज गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।