
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर में एचटी लाइन की चपेट में आकर बस में आग लगने और उसमें सवार पांच लोगों की मौत पर पावर कॉरपोरेशन के नाराजगी जाहिर करने के बाद पूर्वांचल डिस्कॉम की नींद टूटी है। डिस्कॉम ने सभी जोन में एचटी और एलटी लाइनों का ग्राउंड क्लीयरेंस (जमीन से तार की दूरी) का आकलन करने के लिए पेट्रोलिंग का निर्देश दिया है। साथ ही जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को भी कहा है। निर्देश मिलने के बाद लाइनमैनों की टीम इस कार्य में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने लापरवाही पर अभियंताओं को फटकार लगाई। कहा कि ऐसे स्थानों को तत्काल चिह्नित कर दुरुस्त किया जाए, जहां तार जमीन के निकट हैं। इसके बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने लाइनमैनों की टीम बनाकर कम ग्राउंड क्लीयरेंस वाले स्थान चिह्नित करने के लिए पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है।
मुख्य अभियंता वाराणसी परिक्षेत्र द्वितीय मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही अन्य तकनीकी दिक्कतें भी दूर कराई जाएंगी।