चार मानव कंकाल, जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के बर्रा थाना इलाके के दामोदरनगर में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक के बाद एक चार मानव कंकाल मिले। सेंगर चौराहे के पास एक खाली प्लॉट में मिले ये कंकाल 10 से 15 साल पुराने बताए जा रहे हैं। आशंका है कि तंत्रमंत्र के बाद इन्हें यहां फेंका गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। टीम के मुताबिक दांतों से पता चला है कि इनमें तीन कंकाल बालिग के हैं और एक नाबालिग का। सही उम्र और लिंग की पहचान के लिए लैब भेजे गए हैं।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। दरअसल, कुत्ते मानव कंकाल को मुंह में लेकर इधर-उधर भटक रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने कुत्तों का पीछा किया तो प्लॉट में नरमुंड, हड्डियां आदि बिखरी पड़ीं थीं।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच के लिए पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में चार लोगों के कंकाल मिलने की बात सामने आई है।