फाइल फोटो
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके के गांव उपैड़ा निवासी एक युवक ने बुलंदशहर की युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली और फिर घर भेज दिया।
कई दिनों तक वह उसे घर लाने का झांसा देता रहा। आरोपी ने इसी दौरान एक अन्य युवती से विवाह कर लिया। मामले में पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला बुलंदशहर के थाना व कस्बा बीबीनगर क्षेत्र निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कुछ साल पहले हापुड़ में कोचिंग के लिए आती थी।
करीब पांच वर्ष पहले उसकी मुलाकात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी सुमित से हुई थी। सुमित ने उससे बात करना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों में उससे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
शादी का दबाव बनाने पर पांच दिसंबर 2023 को सुमित ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी की थी और जल्द ही घर लाने की बात कहकर भेज दिया। इसके बाद सुमित उसे ससुराल ले जाने के लिए नहीं आया। 11 दिसंबर 2023 को उसे पता चला कि सुमित ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है।