UP के लाल समीर रिजवी ने ठोका तूफानी तिहरा शतक,धोनी ने लगाया है करोड़ों का दांव

विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के लाल क्रिकेटर समीर रिजवी ने कानपुर में चल रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंद पर 33 चौक 12 छक्के की मदद से 312 रन बनाकर ट्रिपल सेंचुरी बना इतिहास रच दिया है. मेरठ की लाल की इस कामयाबी से मेरठ वासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. समीर रिजवी के घर पर भी खुशी का माहौल है. क्योंकि जिस तरीके से लगातार समीर क्रिकेट के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. उसे मेरठ का नाम गर्व के साथ रोशन हो रहा है.

समीर रिजवी के मामा और  कोच तनकीब अख्तर ने लोकल 18 से फोन पर बात करते हुए बताया कि बचपन से ही वह क्रिकेट के प्रति जुनूनी रहा है. इसी जुनून को देखते हुए उन्होंने समीर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई. वह कहते हैं कि समीर रिजवी अच्छे से अच्छे बॉलर को धूल चटा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले अंडर-19 में भी समीर रिजवी ने 327 रन की पारी खेली थी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आईपीएल आने वाले हैं. उससे उनकी यह परफॉर्मेंस काफी फायदेमंद होगी. उन्होंने समीर रिजवी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

आईपीएल की खरीदारी में भी रहा था बोलबाला
समीर रिजवी के इसी हुनर को देखते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा भी उन्हें आईपीएल 2024 के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था. समीर दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में खूब रन बनाए हैं. समीर की सबसे बड़ा खासियत उनके छक्के लगाने की क्षमता है. वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.

दादा की 13वीं पर क्रिकेट खेलने का लिया प्रण, गुरु द्रोण की तरह फूलचंद ने तराशा, MS धोनी की तरह हैं डिपेंडेबल

उनकी क्रिकेट के दीवानगी का अंदाज है इसी से लगा सकते हैं. उनकी माता रुकसाना बताती हैं की बचपन में जब समीर इस भी सोया करते थे. तब भी इसी तरह करते थे जैसे क्रिकेट खेल रहे हो.

Tags: Cricket news, Local18, Meerut news, Ms dhoni, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *