इनपुट- मनोज सिंह/राकेश रंजन
जौनपुर/सीतामढ़ी. उत्तर प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार होने वाला परिवार बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था जो रीगा से प्रयागराज जा रहा था. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर यह परिवार हादसे का शिकार हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार सीतामढ़ी के रीगा स्थित स्टेशन रोड का रहने वाला था और सभी लोग एक साथ रीगा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज रह रहे थे जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हादसा हो गया, हादसा उसे वक्त हुआ जब जौनपुर से आजमगढ़ के प्रसाद तिराहे पर कार पहुंची थी. इसी दौरान ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में चार पुरुष जबकि दो महिलाएं शामिल है. वहीं इस हादसे में तीन लोगों की हालत नाजुक होने की खबर है. हादसे का शिकार हुए लोगों में जिनकी स्थिति गंभीर है, उनको इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार शादी ब्याह के सिलसिले में लड़की देखने जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हो गई. इस हादसे में अनीश शर्मा, गजाधार शर्मा, जवाहर शर्मा, गौतम शर्मा श्रीमती सोनम, श्रीमती रिंकू की मौत हो गई है. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
सीतामढ़ी में रविवार की सुबह सबेरे जैसे ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, हर कोई सन्न रह गया. सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में अफरा तफरी की स्थिति है. मृतकों के घर पर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हैं. हादसे की खबर सुनकर लोग लगातार इकट्ठा हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के रीगा स्टेशन चौक निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार से 9 लोग लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.
ट्रक और मारूति अर्टिगा कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. फिलहाल मृतक के परिजन इस हादसे की खबर सुनने के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
.
Tags: Jaunpur news, Road accident, UP news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 10:01 IST