UP के इस DM साहब के गली-गली में हैं चर्चे, दिव्यांग और गरीबों के लिए बने ‘भगवान’

अंजू प्रजापति/रामपुर. किसी की मदद करने से जो खुशी मन को मिलती है. उसको लफ़्ज़ों में बयां करना आसान नही है. जब हम किसी बेसहारा का सहारा बनते हैं. तो बदले में उनकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिलता है. इसी तरह जिलाधिकारी रामपुर बेसहारा और गरीबों लिए मददगार बन कर आये हैं. जिलाधिकारी के अंदर दीनहीन और दिव्यांग जनों के प्रति बहुत प्यार और स्नेह है. उनके द्वारा शुरू की गई एक अनोखी मुहिम के अंतर्गत अब तक तमाम असहाय, बेघर लोगों के सर पर छत दी जा चुकी है.

रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदण ने बताया कि उनके द्वारा समाज के सम्भ्रांत लोगों के सहयोग से अब तक 14 मकानों की नींव रखी जा चुकी है. जिनमें से अधिकतर मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. इन सभी मकानों की नींव और गृह प्रवेश वे स्वयं जाकर करते हैं. आंधी तूफान और घनघोर बारिश भी जिलाधिकारी के कदमों को रोक न सकी. उन्होंने हर हालात में खुद जाकर सबकी मदद की और तेज वर्षा में लोगों के मकान की नींव रखी.

सबको मिले सपनों का घर
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची में ऐसे बहुत सारे लोग है. जो वास्तव में बहुत गरीब और दीनहीन है. उनका नाम सूची में नही था तो उसी प्रेरणा के तहत हमें विचार आया कि जो बहुत गरीब और दिव्यांग जन है और अगर उनकी निजी जमीन है तो जो भी हम सब समाज के सम्भ्रांत लोग है. हम सबको ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए और मुझे बहुत खुशी है कि हमारे रामपुर के सभी लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं.हमारा प्रयास है कि कोई घर न छूटे.

.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 12:47 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *