UP के इस शहर में 7 नए रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, 80 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा

प्रशांत कुमार/ बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशजर में सात नए रूटों पर रोडवेज बस फर्राटे भरती नजर आएंगी. जिससे 80 से अधिक गांव के मार्गो से अब रोडवेज बस निकलेगी. ऐसे में ग्रमीणों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार ने बुलंदशहर जिले में खुर्जा से तीन,बुलंदशहर से दो और सिकंदराबाद से एक नया रूट बनाया है. वहीं मेरठ से बुलंदशहर के लिए एक नए रूट पर बस का संचालन होगा.

बुलंदशहर में कई रूट ऐसे हैं जिनपर यात्रियों को डग्गामार वाहनों के भरोसे सफर तय करना पड़ता था. इसको लेकर पिछले दिनों हुए सर्वे के बाद परिवहन निगम ने रूटों को चिन्हित किया और उनकी सूची बनाकर परिवहन निगम मुख्यालय भेज दी गई थी.अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इसको अधिसूचना व आदेश जारी कर दिया है. नए रूटों पर बसों का संचालन कराने के लिए परमिट मिल गया है.

लोगों को होगा सीधे फायदा
परिवहन विभाग द्वारा सात नए रूटों पर बस चलने से 80 से अधिक गांव के लगभग 5 लाख लोगों को फायदा होगा. जिससे कि पहले इन रूटों पर बसे नहीं चलती थी. जिसके कारण यह लोग परिवहन विभाग की सुविधाओं से वंचित चल रहे थे.लेकिन पिछले दिनों परिवहन विभाग द्वारा हुए सर्वे के बाद इन जगहों पर भी परिवहन विभाग ने बसों को चलाने का फैसला लिया है. इन बसों को चलने के कारण 5 लाख लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर है. अब इन लोगों को डग्गामार वाहनों में अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जबकि पहले आए दिन डग्गामार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते थे.

यह है रोडवेज के नए रूट, कहां से कहां और समय सब

  • 1- पहली बस सुबह 7:00 बुलंदशहर से चोला- ककोड़ होते हुए रबूपुरा नोएडा नेशनल हाईवे तक
  • 2- दूसरी बस सुबह 7:30 बुलंदशहर से स्याना खानपुर होते हुए जहांगीराबाद तक जाएगी
  • 3- तीसरी बस सुबह 7:00 सिकंदराबाद से गंगानगर टी पॉइंट से होते हुए बक्सर तक
  • 4- चौथी बस सुबह 7:00 खुर्जा से पहासू होते हुए अहमदगढ़ तक
  • 5- पांचवी बस सुबह 8:00 बजे खुर्जा से जंक्शन होते हुए चंडौस और फिर कौशांबी तक
  • 6- छठवीं बस सुबह 10:00 खुर्जा से मुनि, जरारा होते हुए कौशांबी तक
  • 7- सातवीं बस सुबह 11:00 मेरठ से दिसोरी, अजराड़ा-अटौला और हापुर से बुलंदशहर तक

क्या कहते हैं रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री
इन सात नए रूटों पर बसों के चलने से यात्री बेहद खुश है, वहीं यात्रियों का कहना है कि और भी अन्य जगह जहां रोडवेज बसों की सुविधा नहीं है. वहां भी विभाग को ध्यान देना चाहिए.इन रोडवेज बसों में सफर करने के बाद लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं डग्गामार वाहनों में कोई गारंटी नहीं होती.

Tags: Local18, UP Roadways

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *