UP के इस शहर में बना है बुलेट ट्रेन ट्रैक का पहला स्‍टील ब्रिज, आप भी जानें

नई दिल्‍ली. अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाइस्‍पीड ट्रेन यानी बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे कॉरिडोर में उत्‍तर प्रदेश के एक शहर का खास योगदान है. इस कॉरिडोर पर बना पहला ब्रिज यूपी के एक छोटे शहर में तैयार किया है. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कर इसे गुजरात के सूरत ले जाया गया और वहां पर स्‍थापित किया गया है. यानी गुजरात और महराष्‍ट्र के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन में उत्‍तर प्रदेश का खास योगदान है.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन 508 किमी लम्बी देश के पहले हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है. हाल ही में कॉरिडोर का पहला स्‍टील ब्रिज सूरत में बनकर तैयार हो गया है. इस ब्रिज को तैयार करने में पूरे एक साल लगे हैं. हालांकि इस ब्रिज को यहां पर केवल जोड़ा गया है, ब्रिज का निर्माण उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में किया गया है. 673 मिट्रिक टन वजनी को हापुड़ से ट्रांसपोर्ट कर ले जाया गया है.

First AC New Design: नए कोच में 24 की जगह 32 लोग कर सकेंगे सफर, बढ़ेगी रेलवे की कमाई, किराया भी कम होगा कम

उत्‍तर प्रदेश का हापुड़ जिला छोटा है और 2012 में गाजियाबाद से अलग होकर बना है. छोटा और नया जिला होने के बाद भी बुलेट ट्रेन के संचालन में खास भूमिका निभा रहा है. 70 मीटर लंबे इस स्‍टील ब्रिज से बुलेट ट्रेन 320 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. ब्रिज के उत्तरी छोर पर लॉन्चिंग नोज की लंबाई 38 मीटर और वजन 167 टन है. इस तरह स्‍टील ब्रिज का वजह 840 मिट्रिक टन है.

इस पूरे कॉरिडोर में 28 स्‍टील ब्रिजों का निर्माण किया जा रहा है. ब्रिजों के निर्माण में निर्माण में लगभग 70 हजार टन स्टील का उपयोग होने का अनुमान है. इन स्टील ब्रिज स्पैन की लंबाई 60 मीटर से लेकर 130 + 100 मीटर ‘कंटीन्यूअस स्पैन’ तक होगी.

ये भी पढ़ें: Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन का सपना जल्‍द होगा पूरा, छह लेयर में बन रहा है ट्रैक, जानें सबकुछ

ये सभी ब्रिज जापानी विशेषज्ञता के साथ बनाए जा रहे हैं, जिन पर कंक्रीट से ट्रैक बेड और उस पर ट्रैक स्लैब बिछाए जाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रेलवे लाइनों को पार करने के लिए स्टील ब्रिज सबसे उपयुक्त माने जाते हैं.

देश में पहली बार 320 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली शिंकानसेन बुलेट ट्रेन के लिए स्टील ब्रिज बनाया गया और इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.

Tags: Bullet train, Business news, Hapur News, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *