UP के इस शहर में नई टाउनशिप बसाने का रास्ता साफ, 1000 किसानों ने दी सहमति, 11 गांवों को मिलेगा फायदा

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: काफी लंबे समय से चल रही किसान और मुरादाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDA)  के बीच खींचतान में आखिरकार एमडीए ने बाजी मार ली है. लगभग 1000 किसान अपनी जमीन एमडीए को देने के लिए तैयार हो गए हैं. एमडीए के अफसरों का किसानों से सीधा संवाद रंग ला रहा है. अब तक एक हज़ारों किसानों ने नई टाउनशिप बसाने को लेकर अपनी सहमति जता दी है. उन्होंने विकास प्राधिकरण को लिखित में शपथ पत्र भी दिया है.

एमडीए के अधिकारियों का दावा है कि बड़ी संख्या में किसान अपनी सहमति जताने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि जल्द ही नई टाउनशिप बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जमीन के सर्किल रेट तय करने के लिए डीएम को भेजा जाएगा. सर्किल रेट तय होते ही किसानों को मुआवजे के तौर पर चार गुना धनराशि देनी शुरू की जाएगी. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण 1250 हेक्टेयर भूमि पर एक नई टाउनशिप बसाने जा रहा है. इसके लिए 11 गांवों की भूमि चिन्हित की गई है. एमडीए वीसी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक हजार किसान नई टाउनशिप को लेकर अपनी सहमति जता चुके हैं.

एमडीए ने 11 गांवों को मिलाकर टाउनशिप की तैयारी की
प्राधिकरण की जो नई टाउनशिप प्रस्तावित है. वह 12 गांवों को मिलाकर है. इसमें डिडोरी, सोनकपुर, भीमाठेर, लोधीपुर, चौधरपुर, रसूलपुर, शाहपुर तिगरी, सिकंदरपुर, डिडौरा, खदाना आदि गांव शामिल हैं. इसमें शिक्षकपुरम, चिकित्सापुरम, पत्रकारपुरम, अधिवक्तापुरम, अन्नदातापुरम, विधायकपुरम, शिल्पकारपुरम, मेडीसिटी, एजुकेशन सिटी, स्पोर्ट्स सिटी आदि विकसित होंगे. यह अधिकतम पांच वर्ष में विकसित होगा.

ये होंगे योजना के आकर्षण

  • रिवरफ़्रंट, एम्यूजमेंट पार्क, पर्यटन स्थलों का विकास, सिटी सेंटर, मेडीसिटी, एजुकेशन सिटी, शिल्पग्राम, आईटी सिटी, मेगा फूड पार्क.
  • दिल्ली रोड को कांठ रोड से मिलेगी सीधे कनेक्टिविटी.
  • टाउनशिप से अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों पर रोक लगेगी.
  • योजना में आने वाले गांवों का कायाकल्प होगा. यहां सड़कें, बिजली, पेयजल, जलनिकासी,पथ प्रकाश आदि की व्यवस्था मजबूत होगी.
  • टाउनशिप को 3 से 5 वर्ष में पूर्ण करने की योजना है. एमडीए नई टाउनशिप में भूखंड और भवन दोनों सृजित कर बेचेगा.

Tags: Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *