- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Uttar Pradesh Big Breaking News Updates। 4 January 2024 Today Live News Updates Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut Ayodhya
उत्तर प्रदेश6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना बुधवार रात करीब साढे़ 11 बजे रकाबगंज में प्रतापपुरा चौराहे के पास की है।
आगरा में बुधवार देर रात दो मंजिला भवन में भीषण आग लग गई। आग भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार एक्सेसरीज के शोरूम में लगी। आग की लपटें पहले तल पर भी पहुंच गईं। ऊपर युवती आग में फंस गई। उसने पड़ोसियों की मदद से पीछे के दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 45 मिनट प्रयास के बाद आग को काबू में किया।
रात करीब साढे़ 11 बजे रकाबगंज में प्रतापपुरा चौराहे के पास