UP: कानपुर समेत कई शहरों में हुए थे बम धमाके, मामले की सुनवाई पूरी…फैसला कल, जानें कौन है टुंडा

Bomb blasts took place in many cities including Kanpur, hearing of the case completed and verdict tomorrow

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद छह दिसंबर 1993 को कानपुर व लखनऊ समेत चार महानगरों में ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में राजस्थान के अजमेर स्थित टाडा मामलों के विशेष न्यायालय में चल रही सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में 29 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा।  

इस मामले में हापुड़ जिले के कस्बा पिलखुवा का रहने वाले अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के अलावा इरफान और हमीमुद्दीन को आरोपी बनाया गया है। बम धमकों के बाद टुंडा फरार हो गया था और 2013 में नेपाल सीमा से पकड़ा गया था। जांच में दावा किया गया था कि टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का विस्फोटक विशेषज्ञ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *