UP : एसी से लेकर कुर्सी तक नए आयोग की होगी प्रॉपर्टी, यूपीएचईएससी और चयन बोर्ड ने शासन को भेजा लेखाजोखा

New commission's property will be from AC to chair, UPHESC and selection board send accounts to the government

Prayagraj News : UPSESSB
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


एक से डेढ़ माह में नया शिक्षा सेवा चयन आयोग अस्तित्व में आ जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएसी) एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएचईएससी) को समाहित कर दिया जाएगा। दोनों संस्थानों के कर्मचारियों को नए आयोग में समायोजित किया जाएगा। यहां तक कि दोनों संस्थानों की संपत्तियां एवं परिसंपत्तियां भी नए आयोग के सुपुर्द कर दी जाएंगी।

शासन ने आयोग और चयन बोर्ड से कर्मचारियों के सृजित और रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था। यह भी पूछा था कि वर्तमान में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं और इनमें से कितने कर्मचारी नियमित एवं कितने संविदा पर काम कर रहे हैं। यह ब्योरा निर्धारित प्रारूप में मांगा गया था। यूपीएचईएससी और चयन बोर्ड की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी शासन को भेज दी गई है।

नए आयोग के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती करने के बजाय यूपीएचईएससी और चयन बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही शासन ने आयोग और चयन बोर्ड से चल एवं अचल संपत्तियों और परिसंपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था। चयन बोर्ड और यूपीएचईएएसी की ओर से इस बाबत भी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *