UP: आईपीएस मंजिल सैनी वापस आईं यूपी, फिलहाल वेटिंग में, आईजी के पद पर मिलेगी तैनाती

IPS Manzil Saini came back from central deputation.

आईपीएस मंजिल सैनी
– फोटो : डेमो

विस्तार


वर्ष 2005 बैच की आईपीएस मंजिल सैनी यूपी में वापस आ गईं हैं। मंगलवार को उन्होंने डीजीपी मुख्यालय में ज्वाॅइनिंग दी, जिसके बाद उनको प्रतीक्षारत रखा गया है। जल्द ही उनको आईजी के पद पर तैनात किया जाएगा।

बता दें कि मंजिल सैनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स में डीआईजी के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वह लखनऊ, इटावा, मेरठ समेत कई शहरों में एसएसपी रह चुकी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *