संभल. संभल में एक सिपाही ने युवती के साथ शर्मनाक हरकत की है. सिपाही ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की भी कोशिश की. विरोध पर युवती से मारपीट गाली-गलौज और मोबाइल छीनने की कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. बाद में एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया. मामला बनियाठेर थाना इलाके का है. निजी अस्पताल में ड्यूटी कर घर लौट रही युवती को डायल 112 पर तैनात सिपाही तनवीर अहमद ने जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की. युवती के विरोध पर सिपाही द्वारा मारपीट की गई. मोबाइल छीनने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. युवती के पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने केस दर्जकर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिए है.
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया, ‘डायल 112 में तैनात एक आरक्षी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर आरोप लगाए गए हैं. प्रार्थी द्वारा उसकी बेटी का पीछा करने और गाली-गलौज करने के आरोप आरक्षी के खिलाफ लगाए गए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरक्षी को गिरफ्तार कर, सस्पेंड किया गया है. इतना ही नहीं विभागीय जांच भी शुरू की गई है. साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.’
.
Tags: Sambhal News, UP news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 22:40 IST