UP: अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर प्रधान समेत तीन की मौत, बाइक को ओवरटेक करते समय खंभे से टकराई कार

UP: Three including Pradhan died highway Amroha, car collided with pillar while overtaking bike

अमरोहा में सड़क हादसे के बाद जुटी भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमरोहा के अतरासी रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा पहुंची। रफ्तार ज्यादा होने से कार ने पलटी खाने के बाद हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकाकर फिर पलट गई।

इस हादसे में जिले के गांव हाकमपुर के प्रधान विशाल समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ अंजलि कटारिया के मुताबिक नोएडा के रजिस्ट्रेशन नंबर की क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी।

कार में प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन, मनोज को मृत घोषित कर दिया गया।

अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। विशाल रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह का भतीजा था। सीओ ने बताया कि हादसा होते समय अतरासी से अमरोहा की तरफ से आ रही अर्टिगा कार की साइड भी इस कार से टकराई, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई।

उसमें सवार लोग कार छोड़कर भाग गए। सीओ ने बताया कि हादसे में बाइक सवार भी घायल हुआ है, जो रफातपुरा गांव का बताया जा रहा है। उसका नाम नहीं पता चल सका है।

कार की टक्कर के बाद टूट गया बिजली का खंभा

तेज रफ्तार क्रेटा कार की टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खड़ा बिजली का खंभा टूट गया। इतना ही नहीं तारों चिंगारी निकलने लगी। हाई टेंशन लाइन करंट कार में दौड़ गया। स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन करके आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ अंजलि कटारिया ने किया मुआयना

हादसे में तीन की मौत की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। सूचना मिलते ही सीओ अंजलि कटारिया मौके पर पहुंचीं और हादसे के बारे में जानकारी ली। 

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे डीएम-एसपी

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आला अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और हादसे के बारे में जानकारी ली। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *