UP: शराब पीकर रोज करता था ‘गंदी बात’ करता था पति, पत्नी ने मारकर तोड़ दी पैर की हड्डी, अस्पताल में भर्ती

UP के बहराइच जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब पीकर रोज घर आने वाले पेंटर की उसकी पत्नी ने मारपीट कर पैर की हड्डी तोड़ दी और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Bahraich

oi-Pravin Kumar Yadav

Google Oneindia News
Wife thrashed drunken husband in UP Bahraich

UP:
बहराइच
जनपद
से
एक
अजीबोगरीब
मामला
सामने
आया
है।
बहराइच
में
शराबी
पति
को
सबक
सिखाने
के
लिए
एक
महिला
ने
ऐसा
कदम
उठाया
जिसे
जानकर
आप
भी
हैरान
रह
जाएंगे।
महिला
का
कहना
है
कि
प्रतिदिन
उसका
पति
शराब
पीकर
घर
पहुंचता
था
और
फिर
गंदी
बात
करता
था
तथा
गाली
देता
था।
ऐसे
में
पति
की
रोज
की
हरकत
से
नाराज
महिला
ने
एक
दिन
लाठी
से
पीटकर
उसका
पैर
तोड़
दिया।
पैर
तोड़ने
के
बाद
उसे
खुद
वह
अस्‍पतला
ले
गई,
जहां
उसका
दवा
इलाज
चल
रहा
है।

दरअसल,
यह
पूरा
मामला
बहराइच
जनपद
के
मोतीपुर
इलाके
का
है।
मोतीपुर
के
पड़रिया
गांव
में
रहने
वाला
संजय
नामक
एक
युवक
पेंटिंग
का
काम
करता
है।
संजय
की
पत्नी
चंद्रावती
का
आरोप
है
कि
उसका
पति
प्रतिदिन
शराब
पीकर
घर
आता
था
और
गंदी
हरकत
और
गाली
गलौज
करता
था।

चंद्रावती
द्वारा
बताया
गया
कि
शराब
पीने
के
बाद
पति
रोज
घर
पर
आता
था
और
उसे
काफी
समझाया
लेकिन
वह
बात
मानने
के
लिए
तैयार
नहीं
था।
चंद्रावती
का
यह
भी
कहना
है
कि
उसका
पति
मेहनत
मजदूरी
करके
जो
रुपए
कमाता
था
उन
रुपयों
का
शराब
पी
जाता
था।

छात्रा से Kiss मांग रहा था यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर, सेक्‍स का भी ऑफर, छात्रा ने कर लिया रिकार्ड: Video Viralछात्रा
से
Kiss
मांग
रहा
था
यूनिवर्सिटी
का
प्रोफेसर,
सेक्‍स
का
भी
ऑफर,
छात्रा
ने
कर
लिया
रिकार्ड:
Video
Viral

ऐसे
में
चंद्रावती
को
परिवार
चलाने
में
काफी
परेशानियों
से
गुजर
ना
पड़
रहा
था।
पति
द्वारा
शराब
पीकर
की
जाने
वाली
हरकत
से
नाराज
होकर
चंद्रावती
ने
उसे
सबक
सिखाने
की
ठान
ली।
ऐसे
में
एक
दिन
जब
संजय
शराब
पीकर
घर
पहुंचा
और
गाली
गलौज
करने
लगा।

इसी
बीच
उसकी
पत्नी
चंद्रावती
घर
में
रखी
लाठी
उठाई
और
उसके
ऊपर
लाठी
से
कई
बार
वार
कर
दी।
लाठी
से
मारपीट
कर
उसने
संजय
का
पैर
तोड़
दिया।
उसके
बाद
जब
वह
घायल
होकर
कर
तड़पने
लगा
तो
चंद्रावती
उसे
लेकर
अस्पताल
पहुंची,
जहां
उसका
उपचार
चल
रहा
है।

Varanasi: भाई ने देखा बहन का वीडियो तो पैरों तले से खिसक गई जमीन, चार युवक कर रहे थे दरिंदगी, गिरफ्तारVaranasi:
भाई
ने
देखा
बहन
का
वीडियो
तो
पैरों
तले
से
खिसक
गई
जमीन,
चार
युवक
कर
रहे
थे
दरिंदगी,
गिरफ्तार


टूट
गया
पैर
तो
छूट
जाएगी
शराब:

अस्पताल
में
भर्ती
संजय
का
उपचार
चल
रहा
है
उसके
पैर
की
हड्डी
टूट
गई
है।
वहीं
चंद्रावती
का
कहना
है
कि
पैर
टूट
जाने
के
चलते
कुछ
दिन
अस्पताल
में
और
उसके
बाद
घर
में
पड़े
रहने
पर
उसके
पति
की
शराब
पीने
की
आदत
छूट
जाएगी।

उसने
यह
भी
कहा
कि
अब
वह
खुद
काम
करेगी
और
पति
घर
पर
बैठेगा।
फिलहाल
पत्नी
द्वारा
शराबी
पति
को
सबक
सिखाने
और
शराब
छोड़ने
के
लिए
पैर
तोड़े
जाने
के
मामले
को
लेकर
इलाके
में
तरह-तरह
की
चर्चा
चल
रही
है।
इस
मामले
को
सुनने
के
बाद
लोग
हैरान
हैं।

Recommended
Video

बहराइच:
आइसक्रीम
बेंचकर
घर
वापस
आते
समय
युवक
की
हुई
हत्या,
जांच
में
जुटी
पुलिस

UP: 'तेरी बीवी मेरी प्रेमिका है...' पति ने बात करने से रोका तो भड़क गया प्रेमी, पति को दी धमकीUP:
‘तेरी
बीवी
मेरी
प्रेमिका
है…’
पति
ने
बात
करने
से
रोका
तो
भड़क
गया
प्रेमी,
पति
को
दी
धमकी

English summary

Wife thrashed drunken husband in UP Bahraich

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *