UP: रुपये और जेवर लेकर प्रेमी संग भागी पत्नी, दगाबाजी से खफा पति कमरे में ऐसे हाल में मिला, देख चीख पड़ी मीना

Angry husband committed suicide due to wife betrayal in Shahjahanpur

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के शाहजहांपुर जिले के गढ़ियारंगीन थाना इलाके के गांव खमरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की पत्नी पड़ोसी गांव के युवक के साथ भाग गई थी। इससे वह तनाव में था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, गांव खमरिया निवासी रामलखन (30) ने गुरुवार को बरामदे में रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दी। वह अपने दो साल के बेटे अनुराग के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी पड़ोसी गांव के युवक के साथ चली गई थी। तभी से वह मानसिक रूप से परेशान था।

रामलखन पल्लेदारी करता था। उसकी शादी परौर के गांव मंझा निवासी मुनीशा देवी के साथ हुई थी। उससे एक बेटा अनुराग भी है। भाई उर्वेश ने बताया कि करीब 20 दिन पहले मुनीशा एक युवक के साथ पति व बेटे को छोड़कर चली गई थी। पत्नी की वापसी के लिए थाने के चक्कर लगाए। 

कार्रवाई नहीं होने से काफी ज्यादा परेशान था। बृहस्पतिवार को रामलखन मजदूरी कर लौटा था। बेटे को खाना खिलाकर सुला दिया। उसने बरामदे में रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दी। 

सुबह रामलखन घर से बाहर नहीं आया। तब उर्वेश की पत्नी मीना मकान में गई। जहां उसका शव लटका देखकर चीख निकल पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *