UP: घर में बहू को अकेला देख डोल गई ससुर की नीयत…, की ऐसी शर्मनाक हरकत; शर्म से झुक गई निगाहें

Woman accuses father-in-law of molestation in Mainpuri

molestation in Mainpuri
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में एक ससुर ने बेटे की पत्नी संग शर्मनाक हरकत की। बहू ने जब ससुर का विरोध किया तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया। खुद की आबरू बचाने के लिए बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिन्हें देखकर आरोपी ससुर वहां से भाग निकला। 

यहां का है मामला  

मामला करहल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला शनिवार को थाने पहुंची और तहरीर दी। उसने बताया कि सुबह वह घर में अकेली थी। 

पति और घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों से बाहर गए हुए थे। वह घरेलू कामकाज कर रही थी। उसी दौरान ससुर घर में आए। पीड़िता ने बताया कि उसे अकेला देख कर ससुर ने शर्मनाक हरकत की। उसे गंदी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। 

ससुर की करतूत से उड़े पीड़िता के होश 

ससुर की ये करतूत देख उसके होश उड़ गए। उसने ससुर का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया। उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और फिर उसके नजदीक आने का प्रयास किया। ससुर से बचने के लिए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *