UP के शख्स की अहमदाबाद में हत्या, पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, ऑडियो क्लिप ने खोला राज

इटावा. गुजरात के अहमदाबाद देहात में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सनसनी मचा दी है. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग ने साबित कर दिया कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सिक्योरिटी गार्ड पति की हत्या करवाई है. 19 मिनट की इस रिकॉर्डिंग की शुरुआत ही हत्या करने के तुरंत बाद पत्नी और प्रेमी के बीच कोई बातचीत से शुरू होती है, जिसमें साफ-साफ सुना जा सकता है कि प्रेमी बता रहा है कि उसमें हाकिम सिंह की हत्या की वारदात को आखिरकार कैसे अंजाम दिया.

19 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है लेकिन सबसे बड़ी चर्चा हाकिम सिंह की हत्या को लेकर के हो रही है जिसके बाद हाकिम सिंह के परिवार का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ जब गुस्सा जाहिर किया तब पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर के आगे की कार्रवाई शुरू की. इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि गुजरात राज्य के अहमदाबाद देहात इलाके में इटावा जिले के उसराहार इलाके के कठौतिया गांव निवासी हाकिम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शव इटावा अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तो यहां जोरदार हंगामा हो गया.

हाकिम सिंह के परिवारीजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे. भरथना के पुलिस उपाधीक्षक विवेक चावला ने हाकिम सिंह की मौत से जुड़े हुए घटना क्रम की जानकारी के लिए गुजरात राज्य के अहमदाबाद देहात इलाके के खनवा थाने को फोन करके जानकारी हासिल की तो पता चला कि शराब का सेवन करने के बाद हाकिम सिंह की तबीयत खराब हुई है इसके बाद उसकी मौत हो गई. फिर गुजरात पुलिस ने हाकिम सिंह के शक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को उसके दोस्त दीपू के जरिए इटावा अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.

हाकिम की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हुई है इसलिए विसरा प्रिजर्व कर दिया गया लेकिन इटावा में हाकिम की पत्नी किरण के मोबाइल फोन में मिली एक 19 मिनट की रिकॉर्डिंग की जानकारी जब खनवा पुलिस को भेजी गई तो उनके भी कान खड़े हो गए. इसके बाद खनवा पुलिस ने बड़े पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद तय किया कि इस मामले में इटावा आ कर दीपू और किरण से ना केवल पूछताछ की जाए बल्कि दोनों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का मुकदमा भी चलाया जाए.

मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग को सच मानें तो हाकिम की हत्या की साजिश के तहत 8 अगस्त को दीपू के साथ गुजरात चला गया. मात्र 12 दिन बाद ही हाकिम की मौत की खबर भी गांव तक आ पहुंची. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हाकिम की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने कैसे रची और हाकिम इटावा से पहुंच करके गुजरात में मौत का शिकार जाकर बनेगा. किरण से हाकिम की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. ऐसा कहा जाता है की किरण बिहार राज्य की रहने वाली है. किरण को करीब 15 साल पहले हाकिम खरीद करके लेकर आया था. किरण और हाकिम से चार बच्चे हैं. फिलहाल हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 20 अगस्त की रात को मृतक हाकिम के साथी दीपू ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतारकर हत्या की और इसकी सूचना परिजनों को दी. हत्या का आरोप दीपू और मृतक की पत्नी पर परिजनों के द्वारा लगाया गया. गौरतलब है कि दस दिन पूर्व 8 अगस्त को अहमदाबाद नौकरी के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पत्नी के इशारे पर युवक के साथ रह रहे पड़ोसी गांव के युवक पर हत्या करने का शक जताते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से शव हटवाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया.

Tags: Etawah news, Husband murder, Up crime news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *