UP: एटा सीएमओ और महिला कर्मचारी का कनेक्शन सच या झूठ? सोशल मीडिया पर फजीहत; अब समझौते के प्रयास

connection between Etah CMO and female employee true or false efforts to reach agreement

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एटा में पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो से विभाग की जमकर फजीहत हुई। अब इस मामले में अंदरूनी तौर पर समझौते के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि पुलिस नियमानुसार विवेचना की बात कह रही है।

ये है मामला 

नौ अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी। इसमें दूसरे जनपद से आई महिला कर्मचारी को लेकर सीएमओ पर आरोप लगाए गए। कहा गया कि महिला चपरासी पद से प्रमोशन होकर आई है। सीएमओ ने जुगाड़ कर उसका यहां तबादला करा लिया। उसको सभी बड़े पटल दे दिए गए। यही नहीं, इस महिला कर्मचारी के अलावा एक चिकित्सक व एक अन्य कर्मचारी को लेकर भी सीएमओ से जोड़ते हुए आपत्तिजनक बातें कही गईं। यह ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई थी।

ये भी पढ़ें – दोस्त बने हैवान: शराब पिलाने के बाद किया कुछ ऐसा…, युवक नहीं मिला पा रहा खुद से नजरें; वीडियो कर दिया वायरल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *