
मृतक की फाइल फोटो और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता प्राइवेट शिक्षक का शव गंगा कटरी के किनारे हाथ-पैर बंधा शव पड़ा मिला। तलाश कर रहे परिजनों को इसका पता चला, तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव कंकाल बन जाने से जूते और कपड़ों से इसकी शिनाख्त की।
परिजनों को आशंका है कि उसकी किडनी निकाल दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाहनपुरवा के सामने गंगा नदी के दोआबे की रेती में एक सप्ताह से लापता युवक का कंकाल पड़ा मिला। उसके शरीर से रस्सी बंधी हुई थी। तलाश कर रहे परिजनों को इसकी जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे।
मृतक के बड़े भाई अभिलाष ने पुलिस को सूचना दी। बांगरमऊ कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। कपड़े और जूते से शव की शिनाख्त कानपुर जिले के थाना रसूलाबाद के गांव तिसती निवासी आशुतोष रैना (30 ) पुत्र स्व. रामनारायण के रूप में हुई। शव पुराना होने से जंगली जानवर उसे नोच कर खा चुके थे।