गुतारेस ने महात्मा गांधी के संदेशों का हवाला देते हुए कहा, “विविधता में एकता कायम करने की हमारी क्षमता ही हमारी सभ्यता की सुंदरता और कसौटी होगी।”
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अहिंसा व विविधता में एकता के उनके संदेशों को याद किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “इस अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी की जयंती मनाते हुए उनके संदेशों को याद करते हैं।”
गुतारेस ने महात्मा गांधी के संदेशों का हवाला देते हुए कहा, “विविधता में एकता कायम करने की हमारी क्षमता ही हमारी सभ्यता की सुंदरता और कसौटी होगी।”
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लोगों से आह्वान किया कि उनके संदेशों का स्मरण करते हुए इस उद्देश्य को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़