UN में यूक्रेन के प्रेसिडेंट की स्पीच आज: पहली बार जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे, दुनिया से मदद मांग सकते हैं

  • Hindi News
  • International
  • 77th Session Of The United Nations General Assembly | Volodymyr Oleksandrovych Zelenskyy In UN Joe Biden

न्यूयॉर्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जेलेंस्की के पहले जो बाइडेन ने जनरल असेंबली में स्पीच दी। (फाइल) - Dainik Bhaskar

जेलेंस्की के पहले जो बाइडेन ने जनरल असेंबली में स्पीच दी। (फाइल)

यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की अब से कुछ देर बाद UN जनरल असेंबली में स्पीच देंगे। पिछले साल फरवरी में रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद वो पहली बार UN जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई वर्ल्ड लीडर्स भी मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि UN की 77वीं जनरल असेंबली में भाषण के दौरान जेलेंस्की रूस पर सख्त पाबंदियां लगाने की मांग करने के साथ ही दुनिया के देशों से मदद की मांग कर सकते हैं। वैसे, जेलेंस्की से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पीच दी और कई अहम मुद्दों का जिक्र किया।

बाइडेन बोले- हमारा भविष्य जुड़ा है
जनरल असेंबली में भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- क्लाइमेट चेंज पर दुनिया के सभी देशों के मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फूड सिक्योरिटी जैसे इश्यूज पर भी हमें फोकस रखना होगा।

बाइडेन ने G-20 का भी जिक्र किया। कहा- अहम मुद्दों पर डिस्कशन के लिए यह अहम फोरम है। हमने अफ्रीकन यूनियन को भी इसमें शामिल किया है। खास बात ये है कि बाइडेन ने यूक्रेन से पहले G-20 और अफ्रीकन यूनियन का जिक्र किया। बाइडेन ने कहा- हम जानते हैं कि हमारा भविष्य आपके साथ जुड़ा है। भारत और मैक्सिको की तरफ से हेड ऑफ द गवर्नमेंट्स हिस्सा नहीं लेंगे। इनकी जगह मिनिस्टर्स हिस्सा लेंगे।

ग्लोबल साउथ का जिक्र होना तय
पिछले साल इस असेंबली में रूस और यूक्रेन जंग का मुद्दा छाया रहा था। इस बार माना जा रहा है कि अफ्रीका और कोविड के बाद के हालात पर ज्यादा फोकस रहेगा।

हाल ही में नई दिल्ली में हुई जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ का मुद्दा उठाया था और उस पर सबसे ज्यादा तवज्जो देने की मांग की थी। इसी समिट में अफ्रीकी यूनियन को इस ग्रुप की मेंबरशिप भी दी गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *