मुंबई। फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला की आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म आंख मिचौली तीन नवंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। परेश रावल, मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, शरमन जोशी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म पहले 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी।
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, आपकी दिवाली की छुट्टियों को खुशी से भरने के लिए आंख मिचौली तीन नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। अपनी भावाओं के साथ लुका-छुपी खेलने और नजदीकी सिनेमाघर में जाने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म की संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, ‘‘आंख मिचौली की कहानी एक भारतीय शादी के इर्द-गिर्द चलती है जिसमें एक दूसरे से बिल्कुल अलग दो परिवारों के बीच हास्यास्पद किस्सों को दिखाया गया है।’’
👀#BREAKINGNEWS– ‘Aankh Micholi’ unveils a new release date – 03rd November, just in time to kick off your Diwali holidays with a burst of family fun! 😉
Get ready to play hide and seek with your emotions and get your funny bones prepped in cinemas near you! 😂 pic.twitter.com/TyMjXhsvwe
— Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin) October 19, 2023
जितेंद्र परमार द्वारा लिखी गई इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज भी हैं। इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मैरी गो राउंड स्टूडियोज ने किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।