कलेक्टर कार्यालय गेट पर बैठी महिलाओं के साथ एडीएम शिव गोविंद मरकाम ने अभद्रता की है। कलेक्टर ने महिलाओं को खरी खोटी सुनाई। कलेक्टर ने कहा कि ‘बैठा दूंगा जीवन भर और यहीं पर बना दूंगा स्टैचू, तो जीवन भर यहीं बैठी रहना।
दरअसल, मामला उमरिया जिले का है। जहां पर मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकुरी के ग्राम गड़रिया टोला से कुछ महिलाएं बिजली की समस्या को लेकर उमरिया पहुंची थीं। जहां पर सुनवाई न होने के कारण वह कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठ गईं। कुछ ही देर बाद एडीएम शिव गोविंद मरकाम वहां पहुंचे और महिलाओं से ज्ञापन लेने के बाद अभद्र बातें बोलने लगे। एडीएम ने कहा कि अगर ऊंची आवाज में बात करोगी तो मैं तुम्हें यहीं जीवन भर के लिए बैठा दूंगा और यहीं स्टैचू बनवा दूंगा।
ग्राम पंचायत टिकुरी के गड़रिया टोला से आई सरस्वती विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोग बिजली की समस्या लेकर आये हैं। एडीएम इतनी बेइज्जती करके जाते हैं। बताइए हम लोग यदि थोड़ा ऊंची आवाज में बोलते हैं तो कहते हैं कि आप लोग को अंदर करवा देंगे, यहीं की यहीं बैठी रह जाओगी। इनका क्या इरादा है। क्या करना चाहते हैं हम लोगों के साथ। एक तो हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, ऊपर से बोल रहे हैं आप लोगों को अंदर करवा देंगे।