UKPSC ने जारी किया असिस्टेंट अकाउंटेंट का रिजल्ट, होंगी 661 भर्तियां, कटऑफ

UKPSC Assistant Accountant result 2023: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स एग्जाम में उपस्थित हुए वे UKPSC Assistant accountant result 2023 चेक कर सकते हैं. असिस्टेंट अकाउंटेंट का एग्जाम 7 मई को आयोजित किया गया था. कमीशन ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट 16 मई 2023 को घोषित किया था. शेड्यूल के मुताबिक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 जून से 10 जुलाई तक किया गया था. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट (Hindi Typing) के लिए 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बुलाया गया था.

UKPSC Assistant accountant रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को psc.uk.gov.in पर जाकर UKPSC Assistant Accountant result 2022 पर क्लिक करें और UKPSC Assistant Accountant list देखें. कैंडिडेट्स लिस्ट सेव करें.

फाइनल मेरिट लिस्ट सभी एग्जाम में पाए नंबरों ते आधार पर घोषित की गई. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

चेक करें UKPSC Assistant Accountant 2023 Cut-off
Unreserved के लिए- 67.42
Unreserved/ Female- 68.94
OBC- 62.879
SC- 53.28
ST- 58.83
Persons with Disabilities- 42.42.

UKPSC असिस्टेंट अकाउंटेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम का उद्देश्य कुल 661 पदों पर भर्ती करना है. इसके लिए राज्य के अलग अलग डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-
BPSC Teacher Job: बच्चों की परवरिश में मां-बाप का मिला सहारा, 12वीं के टीचर बने पति-पत्नी

उम्र हो गई 40 पार, 12वीं में नहीं पढ़े PCM, क्या JEE देकर बन सकते हैं इंजीनियर

Tags: Education

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *