नई दिल्ली :
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन न जाने कितनी ही चीजें वायरल होती रहती हैं. आपने अब तक ढेरों वायरल डांस वीडियोज देखे होंगे पर आज की इस पोस्ट में जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो यकीनन सबसे क्यूट है. शादी और इंगेजमेंट की डांस वीडियोज से हटकर हम आपके लिए एक यूकेजी में पढ़ने वाली छोटी बच्चा का डांस वीडियो लेकर आए हैं, जो पंजाबी गाने पर बहुत ही क्यूट अंदाज में डांस कर रही है. हालांकि उसके आगे-पीछे भी बच्चे डांस कर रहे हैं, लेकिन लाइमलाइट तो फ्रंट में डांस करने वाली बच्ची ही ले गई.
यह भी पढ़ें
बच्ची का यह डांस वीडियो अलग-अलग चैनल पर शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि बच्ची स्कूल ड्रेस में किस तरह से ठेठ पंजाबी गाने पर डांस करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन दे रही है. बच्ची अपनी क्यूटनेस से भी लोगों के दिलों को चुरा रही है. वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन देखने को मिले हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘वाह बेटा क्या डांस किया है. जीती रहो’. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी मासूमियत के साथ ऐसा डांस, कमाल है’.
पंजाबी और बॉलीवुड के गानों पर डांस करते हुए आपने अब तक कई बच्चों को देखा होगा. पर इस मासूमियत के साथ डांस करते हुए आपने शायद ही पहले कहीं देखा होगा. वीडियो में बाकी बच्चे भी पूरे जोश के साथ डांस कर रहे हैं. कुछ लोगों को फ्रंट में डांस कर रही बच्ची के पीछे डांस कर रही लड़की का डांस भी बहुत पसंद आ रहा है. आपको कैसा लगा यह वीडियो, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.