(अजय कुमार पटवा) उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. नाबालिग बच्ची को फिलहाल इंदौर में भर्ती किया गया है. उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. मामले को लेकर News18 ने ग्राउंड जीरो पर जाकर तहकीकात की. News18 की टीम उस पूरे रास्ते से गुजरी जहां-जहां से नाबालिग बच्ची पैदल तक गई. उसके बीद टीम दंडी आश्रम तक पहुंची. यहां बच्ची की मदद करने वाले आचार्य राहुल शर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत बेहद खराब थी. मुझसे उसकी हालत देखी नहीं गई. मैंने उसे कपड़ दिए और बातचीत की. पीड़िता कुछ बोल नहीं पा रही थी.
आचार्य राहुल शर्मा ने बताया कि मैंने उसे माता-पिता का नाम नंबर देने के लिए पैन और कॉपी भी दिए. लेकिन, वह तो माता-पिता का नाम नंबर लिख पाई, न अपना. मैंने उससे कई बार पूछा कि तुम्हारी ऐसी हालत किसने की है, लेकिन वह कुछ भी बता नहीं पाई. इसके बाद मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस आई और उसकी मदद की. आज वह बच्ची ठीक है.
.
Tags: Crime News, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 10:58 IST