
कुछ
ऐसा
है
पूरा
मामला
दरअसल,
महाकाल
मंदिर
परिसर
में
सुरक्षा
व्यवस्था
संभालने
वाली
दो
महिला
सुरक्षाकर्मियों
ने
फिल्मी
गाने
पर
डांस
वीडियो
बनाया
है।
मंदिर
से
डांस
करने
की
जो
वीडियो
सामने
आए
हैं,
यह
महाकाल
मंदिर
के
विश्राम
धाम
कैंपस
के
हैं,
जिसमें
दोनों
ही
महिला
सुरक्षाकर्मी
फिल्मी
गानों
पर
डांस
करती
दिखाई
दे
रही
हैं।
दोनों
ही
महिला
सुरक्षाकर्मियों
ने
अपने
डांस
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
पोस्ट
भी
किया
है,
जिसके
बाद
अब
यह
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।
उधर,
महिला
सुरक्षाकर्मियों
के
वीडियो
वायरल
होने
के
बाद
सुरक्षा
एजेंसी
के
तौर
पर
जिम्मा
संभाल
रही
कंपनी
ने
दोनों
ही
कर्मचारियों
को
उनके
पद
से
हटा
दिया
है।

पहले
भी
सामने
आ
चुके
हैं
मामले
इससे
पहले
भी
धार्मिक
नगरी
उज्जैन
स्थित
विश्वप्रसिद्ध
महाकालेश्वर
मंदिर
में
युवतियों
द्वारा
बनाए
गए
वीडियो
पर
बवाल
मच
गया
था।
दरअसल,
जब
यहां
दो
युवतियों
ने
महाकाल
मंदिर
परिसर
और
गर्भगृह
में
बनाए
वीडियो
के
साथ
बॉलीवुड
सॉन्ग्स
को
जोड़ते
हुए
रील्स
बनाई
और
उसे
सोशल
मीडिया
पर
अपलोड
कर
दिया
गया
था।
वहीं
इसके
बाद
यह
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुए
थे,
इन
वीडियों
पर
एक
नजर
डालें
तो
इनमें
एक
वीडियो
महाकाल
मंदिर
परिसर
तो
वहीं
दूसरा
वीडियो
गर्भगृह
में
जलाभिषेक
करते
हुए
बनाया
गया
था।

लगातार
सामने
आ
रहे
मामले
प्रदेश
में
इन
दिनों
मंदिरों
में
वीडियो
और
रिल्स
बनाने
का
सिलसिला
लगातार
जारी
है,
जहां
प्रदेश
के
अलग-अलग
हिस्सों
से
इसी
तरह
के
घटनाक्रम
निकलकर
सामने
आ
रहे
हैं।
इससे
पहले
भी
लगातार
इस
तरह
के
घटनाक्रम
सामने
आने
से
बवाल
मचा
था,
जहां
अब
एक
बार
फिर
महाकाल
मंदिर
परिसर
में
महिला
सुरक्षाकर्मियों
द्वारा
बॉलीवुड
सॉन्ग
और
डायलॉग
पर
वीडियो
बनाने
के
बाद
बवाल
मच
गया
है,
जिसके
चलते
अब
पुजारियों
और
श्रद्धालुओं
में
आक्रोश
नजर
आ
रहा
है।