Ujjain : महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित, जानिए और क्या कुछ हुए बदलाव

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह नियम सभी पर लागू होगा।

Ujjain

oi-Naman Matke

Google Oneindia News
ujjain

धार्मिक
नगरी
उज्जैन
स्थित
विश्व
प्रसिद्ध
भगवान
महाकालेश्वर
मंदिर
में
20
दिसंबर
से
मोबाइल
प्रतिबंधित
कर
दिया
गया
है।
यह
नियम
सभी
पर
लागू
होगा।
बता
दें
कि
महाकाल
मंदिर
में
लगातार
अलग-अलग
गानों
पर
वीडियो
बनाने
के
मामले
सामने

रहे
थे,
जिसको
देखते
हुए
मंदिर
प्रबंधन
और
प्रशासन
ने
यह
फैसला
किया
है।
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंधन
समिति
की
बैठक
प्रशासनिक
भवन
पर
आयोजित
की
गई,
जहां
इस
बैठक
में
कई
और
भी
महत्वपूर्ण
निर्णय
मंदिर
की
व्यवस्था
को
देखते
हुए
लिए
गए
हैं।


लड्डू
प्रसाद
के
भाव
में
होगी
वृद्धि

कलेक्टर
आशीष
सिंह
ने
बताया
कि,
भीड़
को
देखते
हुए
मंदिर
परिसर
में
विवादास्पद
वीडियो
बनाकर
वायरल
करने
की
घटनाएं
सामने
आई
है,
जिसे
देखते
हुए
आगामी
20
दिसंबर
से
मंदिर
परिसर
में
मोबाइल
ले
जाने
पर
प्रतिबंध
लगाया
गया
है।
प्रतिबंध
के
बावजूद
यदि
कोई
मंदिर
में
मोबाइल
ले
जाता
है
तो
उस
पर
कार्रवाई
की
जाएगी।
इसी
के
साथ
24
दिसंबर
से
5
जनवरी
2023
तक
गर्भ
गृह
में
प्रवेश
पूर्णतः
प्रतिबंधित
कर
दिया
गया
है।
साथ
ही
लड्डू
प्रसाद
के
भाव
भी
60
रूपए
तक
बढ़ा
दिए
गए
हैं,
जिसके
बाद
अब
लड्डू
प्रसाद
360
प्रति
किलो
मिलेगा।


इस
कारण
बढ़ाए
लड्डू
प्रसाद
के
भाव

मंदिर
प्रबंधन
समिति
की
बैठक
में
लड्डू
प्रसाद
के
भाव
बढ़ाने
पर
फैसला
हुआ
है,
जिसके
बाद
अब
लड्डू
प्रसाद
के
भाव
में
60
रूपए
प्रति
किलो
तक
की
वृद्धि
की
जाएगी।
जानकारी
के
मुताबिक,
वर्तमान
परिस्थितियों
में
मंदिर
प्रबंधन
को
लड्डू
प्रसाद
निर्माण
की
लागत
लगभग
374
रूपए
प्रति
किलो

रही
है।
वहीं
लड्डू
प्रसाद
का
विक्रय
300
रूपए
प्रति
किलो
किया
जाता
है।
इसी
को
देखते
हुए
बैठक
में
निर्णय
लिया
गया
है
कि,
लड्डू
प्रसाद
के
भाव
में
60
रूपए
प्रति
किलो
तक
की
वृद्धि
की
जाएगी।
एक-दो
दिन
में
बढ़े
हुए
भाव
नजर
आएंगे।
बढ़े
हुए
प्रसाद
के
दाम
के
बावजूद
भी
प्रसाद
निर्माण
का
अतिरिक्त
भार
14
रूपए
पड़ेगा।

ये
भी
पढ़े-

Ujjain
:
Mahakal
Mandir
में
महिला
सुरक्षाकर्मियों
ने
बनाया
डांस
Video,
मचा
हड़कंप

English summary

Mahakal temple Ujjain Madhya Pradesh news

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 10:31 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *