Udhayanidhi stalin Sanatana Dharma Remark Updates: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और सरकार में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने तलवार की नोक पर उदयनिधि का पोस्टर जलाया। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से उदयनिधि का सिर कलम किया। साथ ही ऐलान भी किया जो उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करके लाएगा, उसे इनाम में 10 करोड़ दिया जाएगा।
लाखों सालों से सनातन धर्म
परमहंस आचार्य ने कहा कि लाखों वर्षों से सनातन धर्म है। इस धर्म का न कोई आदि है न ही अंत। सनातन को कोई मिटा नहीं सकता है। यदि किसी ने इसे मिटाने की कोशिश की तो खुद ब खुद मिट जाएगा।
“जो उदयनिधि का सिर कलम करके लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा”
◆ अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने कहा
– विज्ञापन –◆ उदयनिधि के पोस्टर पर तलवार चलाते नज़र आये संत परमहंस आचार्य#UdayanidhiStalin | Paramhans Acharya | #DMK pic.twitter.com/fTGybRkqg0
— News24 (@news24tvchannel) September 4, 2023
मैं खुद कलम करूंगा
परमहंस आचार्य ने कहा कि उदयनिधि के सिर पर 10 करोड़ का इनाम रखा है। जो भी उसका सिर कलम करके लाएगा। उसे यह इनाम दिया जाएगा। यदि कोई उसका सिर नहीं ला सका तो मैं खुद उसका सिर कलम करूंगा। मैं तलवार थाम ली है। मैं खुद तमिलनाडु जाने वाला हूं और उसका सिर कलम करूंगा।
हम राक्षसों का करते हैं वध
परमहंस ने कहा कि यदि उदयनिधि ने किसी और धर्म के बारे में ऐसी बात बोली होती तो उसके चीथड़े उड़ जाते। वह जानते हैं कि सनातन धर्म मानवतावादी, अहिंसावादी है। लेकिन हम राक्षसों का वध करने से पीछे नहीं हटते हैं। उदयनिधि राक्षस बन चुका है।
क्या है विवाद?
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक बयान में सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। कहा था कि सनातन धर्म का खात्मा होना चाहिए। वे अपनी इस बात पर कायम भी हैं। भाजपा ने स्टालिन पर जोरदार निशाना साधा। संत समाज में भी गुस्सा है।
यह भी पढ़ें: सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहने वाले Udhayanidhi Stalin के नहीं बदले तेवर, याद दिलाया पीएम मोदी का बयान