Udaipur News: गोवर्धनविलास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,फर्जी डेटिंग एप से धोखाधड़ी करने वालों का किया भंडाफोड़

Udaipur News: उदयपुर के गोवर्धनविलास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दियाहै. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में फर्जी डेटिंग एप से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी

थानाधिकारी राव बजे सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वीडियो कॉलोनी में स्थित एक मकान में कुछ युवक रह रहे हैं.जो इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से लड़के-लड़कियों को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं.

  पुलिस आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर रही

आरोपी रजिस्ट्रेशन के बदले उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं. इस पर पुलिस ने मकान पर दबिश देते हुए गैंग के मुख्य सरगना भानु प्रताप और उसके चार अन्य साथी सत्यम सिंह,राहुल व्यास, अमूल अहिरवार और मोहित पुलिस आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर रही है. जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही 

उदयपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसके साथ हुई लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने खुलासा कर दिया. घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजोल गांव के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दरअसल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी महिला समूह के लोन की किस्तों का कलेक्शन कर फिर से लौट रहे थे.

इस दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे खड़े बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास से रुपए से भरा बैग, बायोमेट्रिक मशीन, टैबलेट लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पड़क लिया.

 

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में फिरौतीबाज की 30 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति पर होगा एक्शन, डीएम को लिखा पत्र

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *