Udhaipur Crime: उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर सोमवार ( 29 जनवरी 2024) देर रात दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित युवक को गंभीर चोट आई है. वहीं, पीड़ित की पुकार पर मदद के लिए आई भीड़ ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर खूब पीटा. साथ ही बदमाशों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.
मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को पकड़ कर पीटा
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सूरजपोल चौराहा रोड़ के रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए आ रहे दो बदमाशों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. ऐसे में जब पीड़ित ने मदद की गुहार लगाई, तो कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित की मदद की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बदमाशों पकड़ लिया और खूब पीटा. इसके बाद जिस बाइक से बदमाश आए थे उसे भी जला दिया. वहीं, घटना की जानकारी पर सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले शांत कराया.
#Udaipur देर रात सुरजपोल चौराहे पर हुई चाकूबाजी
2 बदमाशों ने एक युवक पर किए चाकू से वार, हमले में युवक को आई चोटें, दो बदमाशो ने रोंग साइड गाड़ी चलाते हुए युवक पर किया हमला, मदद की गुहार लगाने पर मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को पीटा, अक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गाड़ी को किया…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 30, 2024
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित सूरज सिंह राव ने बताया कि वह हाथीपोल की ओर से आ रहा था. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे दो बाइक सवारों ने उस पर हमला कर दिया. हमले पीड़ित सूरज के हाथ आदि जगहों पर खरोच आई है. वहीं, मौके पर जुटे लोगों ने बदमाशों की जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपोल पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-