UBS ग्रुप को तीसरे क्वार्टर में ₹6,537 करोड़ का लॉस: क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण के चलते 2017 के बाद बैंक को पहली बार हुआ नुकसान

  • Hindi News
  • Business
  • UBS Reports Quarterly Loss Of 785 Million Dollars; First Since 2017 Amid Credit Suisse Merger

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ग्रुप AG ने मंगलवार को अपने तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट्स जारी किए। तीसरी तिमाही में ग्रुप को 785 मिलियन डॉलर यानी करीब 6,537 करोड़ रुपए का लॉस हुआ है। UBS ग्रुप को यह लॉस क्रेडिट सुइस बैंक के अधिग्रहण के चलते हुआ है।

UBS ने क्रेडिट सुइस के टेक-ओवर के लिए ₹17,486 करोड़ खर्च किए
दरअसल, 5 महीने पहले जून में UBS ग्रुप ने क्रेडिट सुइस बैंक के टेक-ओवर के लिए 2.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 17,486 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 2017 के बाद से UBS ग्रुप को क्रेडिट सुइस के मर्जर की वजह से पहली बार किसी तिमाही में लॉस हुआ है।

UBS ने तीसरे क्वार्टर में ₹7,028 करोड़ का अंडरलाइंग प्रॉफिट दर्ज किया
हालांकि, अधिग्रहण के असर को छोड़कर UBS ने तीसरे क्वार्टर में 844 मिलियन डॉलर यानी करीब 7,028 करोड़ रुपए का अंडरलाइंग प्रॉफिट दर्ज किया है। चीफ एग्जीक्यूटिव सर्जियो एर्मोटी ने कहा, ‘हम क्रेडिट सुइस के इंटीग्रेशन पर तेजी से काम कर रहे हैं।’

बैंक ने वेल्थ मैनेजमेंट में टोटल ₹1.50 लाख करोड़ के न्यू एसेट्स हासिल किए
जून में ग्लोबल लेवल के इन दो बड़े बैंकों का मर्जर पूरा होने के बाद से UBS ग्रुप इसके अधिग्रहण को स्थिर करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। बैंक ने वेल्थ मैनेजमेंट में टोटल 18 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए के नेट न्यू एसेट्स हासिल किए हैं, जिसमें से 3 बिलियन डॉलर यानी 24,979 करोड़ रुपए क्रेडिट सुइस से जनरेट हुए हैं।

UBS अब 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट्स के पोर्टफोलियो की देखरेख कर रहा
अधिग्रहण के बाद UBS अब 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 416.31 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एसेट्स के पोर्टफोलियो की देखरेख कर रहा है। जिन कस्टमर्स ने क्रेडिट सुइस से अपना पैसा निकाल लिया था, उन्हें वापस पाने के लिए बैंक मार्केट से ज्यादा डिपॉजिट रेट्स की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा यह उन कस्टमर्स को बनाए रखने का प्रयास कर रहा है, जिनके पास पहले दोनों बैंकों में फंड था और वे रिस्क डायवर्सिफिकेशन पर विचार कर सकते हैं।

क्रेडिट सुइस के मर्जर के बाद UBS ग्रुप में 1,15,981 एम्प्लॉइज की वर्कफोर्स
सितंबर के आखिरी तक UBS ग्रुप ने 1,15,981 एम्प्लॉइज की वर्कफोर्स होने की सूचना दी थी, जो जून के आखिरी में कंबाइन बैंक में 1,19,100 फुल टाइम एम्प्लॉइज से कम है। UBS ने मर्जर के बाद अपने कॉस्ट सेविंग इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में स्विट्जरलैंड में 3,000 समेत कई नौकरियों में कटौती के प्लान की अनाउंसमेंट की थी।

ये खबर भी पढ़ें…

UBS ने क्रेडिट सुइस बैंक का टेक-ओवर पूरा किया: बैंक को 3.2 बिलियन डॉलर में खरीदा, 1.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी UBS की बैलेंस शीट

स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ग्रुप AG ने क्रेडिट सुइस बैंक का टेक-ओवर पूरा कर लिया है। बैंकिंग क्राइसिस के बीच देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर UBS ने क्रेडिट सुइस को 3.2 बिलियन डॉलर में खरीदा है। दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग डील का ऐलान सोमवार (12 जून) को UBS के चीफ एग्जिक्यूटिव सेर्जियो एरमॉटी और चेयरमैन कोम केलेहर ने साझा रूप से किया। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *