U19 World Cup: IPL टीम ने सचिन को बताया तेंदुलकर जैसा, कहा- सेमीफाइनल जिताने वाले क्रिकेटर…

नई दिल्ली. अंडर19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कत्लेआम मचाने वाले सचिन दास की दुनिया तारीफ करते नहीं थक रही है. सचिन दास (Sachin Dhas) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस पारी की तुलना सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) की ही पारी से हो रही है. यह इत्तफाक ही है कि सचिन दास का नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर को ध्यान में रखा था. यह भी गजब का इत्तफाक है कि सचिन तेंदुलकर ने 2011 के वर्ल्ड कप में तब 85 रन की बेशकीमती पारी खेली थी, जब टीम इंडिया के दूसरे बैटर जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) सेमीफाइनल में भी सचिन दास ने तब 96 रन की बेमिसाल पारी खेली, जब टीम के 4 बैटर पैवेलियन लौट चुके थे.

सचिन दास ने अंडर19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंद पर 96 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया. सचिन की इस पारी का सबसे बड़ा आकर्षण उनके पुल शॉट्स रहे. उन्होंने उछाल लेती पिच पर एक के बाद एक कई पुल शॉट खेले. जिन क्रिकेटप्रेमियों ने मैच देखा, वे अब जान चुके हैं कि सचिन दास पुल शॉट वीवीएस लक्ष्मण और शुभमन गिल की शैली में करते हैं.

U19 World Cup Final: भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल या दोहराया जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का इतिहास

दूसरी ओर, आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने सचिन दास की पारी की तुलना सचिन तेंदुलकर की पारी से की. पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया एक्स पर सचिन तेंदुलकर और सचिन दास के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सचिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हमेशा बेहतरीन खेलते हैं. हमने पहले भी देखा है.’

भारतीय टीम ने अंडर19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया. इस जीत के बाद अंडर-19 भारतीय टीम की खूब सराहना हो रही है. भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय अंडर19 टीम को फाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत बधाई’

Tags: India under 19, Punjab Kings, Sachin tendulkar, Under 19 World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *