U19 World Cup: ‘अभी भी वह हार भूले नहीं और अब यह…’, जूनियर टीम का हुआ यह हाल, तो गम में डूबा सोशल मीडिया

U19 World Cup: 'अभी भी वह हार भूले नहीं और अब यह...', जूनियर टीम का हुआ यह हाल, तो गम में डूबा सोशल मीडिया

india u19 vs australia u19: कप्तान उदय सहारन जरुरत पर बड़ी पारी नहीं खेल सके

नई दिल्ली:

Under-19 World Cup: टूर्नामेंट कोई भी भी हो, लेकिन असल परीक्षा सबसे बड़े मंच पर होती है. फिर चाहे यह पिछले साल भारत की जमीन पर खेला गया फिफ्टी-फिफ्टी  विश्व कप रहा हो, या फिर रविवार को दक्षिण अफ्रीका में Under-19 World Cup का फाइनल. भारतीय जूनियर सितारे बहुत ही कमाल करते हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे. कंगारुओं ने उन्हें जीत के लिए 254 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन फाइनल में जो हाल हुआ, वह करोड़ों भारतीय फैंस को गमगीन कर कर दिया. न तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the tournaement) के नामितों में शामिल कप्तान उदय साहरन (Uday Saharan) और न ही फाइनल से पहले तक दमदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) ही कुछ कर सके. और जब एक भारत ने अपने छह विकेट 91 रन पर ही गंवा दिए, तो सोशल मीडिया के आंसू भी इसी के साथ बहने शुरू हो गए. इस प्रदर्शन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप फाइनल में मिली हार के जख्मों को हरा करने का काम किया. 

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह के रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन, गेंदबाज की घातक यॉर्कर को दिया नया नाम

U-19 World Cup: ये 4 भारतीय खिलाड़ी जूनियर विश्व कप के सुपरस्टार थे, लेकिन एकदम से फिस्स हो गए

आप देखें कि महिला फैंस भी मीम बना रही हैं

यह देखें, तंज कस रहे हैं फैंस

फैंस की समीक्षा देखिए आप, बहुत ही बारीक नजर है

इस मीम से गम को समझिए

पिछला साल याद आ गया..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *