Trisha के साथ बेडरूम सीन करने का नहीं मिला मौका, Mansoor Ali Khan के बिगड़े बोल, अभिनेत्री ने लगा दी क्लास

तमिल अभिनेता मंसूर अली खान ने हाल ही में अपनी को-स्टार अभिनेत्री तृषा कृष्णन के बारे में अपमानजनक टिप्पणी थी। अभिनेता की इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद अभिनेत्री ने उनके साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा नहीं करने का फैसला किया है। बता दें, मंसूर ने तृषा के साथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लियो’ में काम किया है। लेकिन फिल्म के किसी भी सीन में दोनों कलाकरों ने साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मंसूर ने तृषा के साथ फिल्म ‘लियो’ में स्क्रीन स्पेस नहीं मिलने पर बात की थी। इस दौरान अभिनेता ने अभिनेत्री के साथ के साथ ‘बेडरूम स्क्रीन’ साझा करने का अवसर चूकने के बारे में टिप्पणी की, जो अपमानजनक थी। अभिनेता ने कहा, ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक नहीं।’

अभिनेता के इस इंटरव्यू का क्लिप शनिवार को वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की। एक्स पर अभिनेत्री ने पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की और अभिनेता के साथ दोबारा कभी स्क्रीन शेयर नहीं करने का फैसला किया। अभिनेत्री ने लिखा, ‘एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जहां श्री मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषी, घृणित और खराब मानती हूं। वह कामना करते रह सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *