Triple Talaq: दहेज में 1 लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक नहीं दी तो पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक

नूंह. सात साल पहले शादी हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. तीन बच्चे भी थे, लेकिन अब पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पति पर मारपीट का भी आरोप लगा है. मामला हरियाणा के नूंह जिले का है. दहेज में बुलेट बाइक और 1 लाख की मांग पूरी न होने पर तीन बच्चों की मां के साथ मारपीट और तीन तलाक देने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सिराजुद्दीन पुत्र आसू निवासी कोटा, अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है. पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल 2022 में पीडिता ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि 7 साल पहले सिराजुद्दीन से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी में पिता ने दहेज भी दिया. 52 हजार रुपये नगद, स्पलेंडर बाइक, डेढ़ किलो चांदी तथा 50 ग्राम सोने के जेवरात और घरेलू सामान दिया. लेकिन ससुराली दहेज से नाखुश थे. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बार–बार उसके साथ मारपीट करते और उसके मायके छोड़ आते. हालांकि, वह वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए ससुराल आ जाती थी, लेकिन ससुराली मांग पर अड़े रहे.

जब मांग पूरी नहीं कर पाए तो सभी आरोपियों ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की. साथ ही घर से निकाल दिया और दहेज में 1 लाख नगद और बुलेट बाइक लाने के बाद ही घर में लौटने की बात कही.

आरोपी पति ने विवाहिता को तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ा लिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति सिराजुद्दीन पुत्र आसू ,ससुर आसू, सास सुब्बन,ननद सज्जी, देवर मसरूम,रमजान, तालीम और अफरी निवासी कोटा जिला अलवर राजस्थान के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,506,406,34 ,498 ए और मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. मामले में आरोपी ससुर और सास की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

Tags: Haryana police, Mewat, Mewat news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *