General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 – दिल को मजबूत करने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?
जवाब 1 – अपने हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए इसे चुकंदर और लाल अंगूर के साथ ब्लेंड करें. इन फलों का कॉम्बिनेशन हार्ट के काम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा है.
सवाल 2 – ऐसा क्या सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है?
जवाब 2 – इस सवाल का जवाब है ‘अभी समय क्या है?’ या ‘अभी कितने बजे हैं?’
सवाल 3 – क्या सरसों का तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है?
जवाब 3 – अगर हम बात हाई कोलेस्ट्रॉल की करें तो, सरसों का तेल खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है.
सवाल 4 – हार्ट के मरीजों को क्या खाना चाहिए?
जवाब 4 – खाने के अधिकांश हिस्से में सब्जियां और फल शामिल होने चाहिए, और साबुत अनाज एवं उनके साथ स्वस्थ प्रोटीन के स्रोत थोड़ी मात्रा में होने जरूरी हैं.
सवाल 5 – चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 5 – जी हां, दोबारा गर्म किए हुए चावल खाने से आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है. समस्या का कारण दोबारा गर्म करना नहीं है, बल्कि चावल को दोबारा गर्म करने से पहले स्टोर करने का तरीका है.
सवाल 6 – सबसे गर्म सब्जी कौन सी होती है?
जवाब 6 – आपके शरीर के लिए सबसे गर्म सब्जियां गाजर, आलू, प्याज, लहसुन, मूली, रतालू, शकरकंद, चुकंदर, शलजम, आदि जैसी जड़ वाली सब्जियां हैं और हार्दिक सर्दियों की सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों, मूली, पुदीना, आदि.
यह भी पढ़ें…
भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?
सवाल 7 – कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब 7 – घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं.
सवाल 8 – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 8 – दुनिया में सिर्फ दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.