General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – कौन सा फूल है जो 12 साल के बाद खिलता है?
जवाब 1 – नीलकुरिंजी कोई साधारण फूल नहीं बल्कि एक बेहद ही दुर्लभ फूल है. इन फूलों को देखने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ता है.
सवाल 2 – ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब 2 – रेफ्लीसिया मुख्यतः मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 1 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है.
सवाल 3 – भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
सवाल 4 – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 – फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.
सवाल 5 – ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 5 – फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.
सवाल 6 – संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 – दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.
सवाल 7 – वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 7 – उस फूल का नाम है “नागपुष्प”, जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.
सवाल 8 – वर्कआउट के बाद कौन-सी चीज मसल्स को रिपेयर करने का काम करती है?
जवाब 8 – दरअसल, वर्कआउट के बाद प्रोटीन मसल्स को बनाने और रिपेयर में मदद करता है.