Trending Quiz : भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?

General Knowledge Trending Quiz- इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 – सांप का दुश्मन कौन है?

जवाब 1 – नेवले और सांप की दुश्मनी काफी पुरानी हैं जिसके किस्से में पुराने हैं. नेवले और सांप एक दूसरे के दुश्मन इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति ने ही ऐसा बनाया है.

सवाल 2 – कैसे पता करें कि सांप ने काटा है या नहीं?
जवाब 2 – सांप ने जहां काटा है, यदि वहां दांत के 2 निशान हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला है. वहीं काटी हुई जगह पर दांत के कई निशान दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है.

सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का कौन सा राज्य मसाले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 3 – बता दें कि भारत का केरल राज्य मसालों के उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.  

सवाल 4 – बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था?
जवाब 4 –  दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 5 – बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.

सवाल 6 – काली चींटी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 6 – रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती है. उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं.

पढ़ें पूरी खबर…

आजादी के वक्त राजस्थान में कुल कितनी रियासतें थीं?

सवाल 7 – एक चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब 7 – छोटी चीटियों के दांतों की संख्या लगभग 6 से 8 होती है, जबकि बड़ी चीटियों के दांतों की संख्या 20 से 30 तक हो सकती है.

सवाल 8 – भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 8 – भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *